अपराध

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर रेप व हत्या का मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस


 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के भाजपा नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राही मासूम रजा पर सदर कोतवाली थाने में रेप व हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वीर बहादुर नगर का है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की माता की मृत्यु होने के बाद पिता और हम चार बहन और एक छोटा भाई भाजपा नेता मासूम रजा के मकान में  किराये पर रहते थे। पीड़िता ने बताया कि बीते  28 अगस्त को भाजपा नेता उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।उसके साथ दुष्कर्म होता देख पिता ने विरोध किया इसके बाद भाजपा नेता ने  पिता की जमकर पिटाई कर दी इसमें वह घायल हो गए इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई  । सदर सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ  रेप, हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश